Written by:
- Pranjul Singh
Agency:News18India
Last Updated:
डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा का इस साल फरवरी में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया. साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे कपल के तलाक के कयास काफी समय से लग रहे थे और इस साल दोनों आखिरकार अगल ...और पढ़ें

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक के 3 महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका रिश्ता भले ही टूट गया हो, लेकिन उन्हें आज भी प्यार पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही धनश्री ने तलाक के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)

धनश्री वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पहली बार तलाक के बाद खुलकर बात की है. युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कहा जा रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गोल्ड डिगर कहकर काफी ट्रोल किया था. यहां तक कि तलाक की फाइनल सुनवाई के दिन चहल कोर्ट में ‘बी यॉर शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे जिसे एक्स वाइफ धनश्री पर तंज की तरह देखा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)
Advertisement

इन सबके बारे में धनश्री अपने इंटरव्यू में कहती हैं कि उन्हें न पहले कभी ट्रोलिंग से फर्क पड़ा था और न ही अब पड़ता है. वो कहती हैं कि तलाक के बाद वह एक बदली हुई इंसान हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में नेगेटिविटी को नजरअंदाज करना और अपने पर फोकस कर सीख लिया है. उनके मुताबिक अब वह खुद को प्राथमिकता देती हैं और अपने आसपास ऐसे लोगों से घिरी हैं जो उन्हें सच्चा प्यार और सम्मान देते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)

धनश्री ने यह भी कहा कि ट्रोलिंग और सार्वजनिक आलोचना अब उन्हें प्रभावित नहीं करती. उन्होंने खुद को एक "आंतरिक शक्ति" से घेर रखा है जो बाहरी शोर को उनके पास आने ही नहीं देती. उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में उन्होंने अपने जीवन की दिशा पूरी तरह बदल दी. उन्होंने अपने रूटीन में सेल्फ लव, फिटनेस, अनुशासन और अच्छा खाना शामिल कर अपनी लाइफ को नई दिशा दी है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)

तलाक के दौर से गुजरने के बारे में वो कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उनसे प्रेरित होकर लोग भी मजबूती से अपनी जिंदगी के फैसले ले पाएंगे. वो कहती हैं कि मुश्किल वक्त में हमें सब्र औस संयम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए और ये सीख उन्हें उनके माता-पिता से मिली है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)
Advertisement

धनश्री का मानना है कि उन्हें अपने बारे में किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे केवल और ज्यादा अटकलें ही लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा, “प्यार जीवन का सबसे सुंदर पहलू है. वो अभी भी प्यार पर पूरी तरह विश्वास करती हैं, लेकिन सेल्फ लव सबसे पहला कदम होना चाहिए.” (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि कभी-कभी सफाई देने की वजह से लोगों के बीच आपको लेकर गलत धारणा पैदा होती है. उनका मानना है कि वो बस इन चीजों को शांति से इग्नोर करके अपने आप पर फोकस रहना चाहती हैं. वो कहती हैं कि वो बस काम से लोगों का मुंह बंद करने में यकीन रखती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dhanashree9)
tags :
Dhanashree VermaEntertainmentYuzvendra Chahal
First Published :
May 27, 2025, 12:39 IST
homeentertainment
धनश्री वर्मा को अब भी है प्यार? चहल से तलाक के 3 महीने बाद कही बड़ी बात